hindi funny jokes of the day jokes

मुझे आपको ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि, . एक लम्बे इन्तज़ार के बाद, भगवान की दया से और आप लोगों के आशीर्वाद से . आज सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर भगवान् की परम अनुकम्पा से . हमारे घर एक स्वस्थ, सुन्दर और लगभग 3 किलो का😃 . . . . मीठा तरबूज बाज़ार से लाया गया…. जो वाकई मीठा निकला है.. ध्यान से पढ़ने के लिये धन्यवाद…😉😜 😝 😛     Girl : सो गया मेरा सोना… Boy : हा… Girl : बदमाश !! तो फिर reply कैसे दिया मेरे सोना ने ! Reply : बहुरानी, मैं सोने का बाप बोल रहा हूँ, Exam है कल तेरे सोने का, अगर वो Fail हो गया न तो… तेरे सोने को ऐसा धोऊँगा कि, वो कहीं “सोने के लायक” नहीं बचेगा… hindi funny jokes of the day मम्मी : तू बाल क्यों नहीं कटवाता है ? लड़का : ओह मम्मी !!! इट्स फैशन !!! मम्मी : नालायक… तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे… वो तुझे पसंद करके चले गये…   आज उसका फोन आया… बहोत रो रही थी… मुझे सोरी बोला उसने… रोते-रोते वो बोली – “तुम जैसा बोलोगे मैं वैसा ही करूँगी, तुमसे झगड़ा नहीं करूँगी, तुम्हारा कहा मानूँगी…” ये सब सुनकर तो मेरा जी भर आया… किसकी Girlfriend थी क्या पता, रोंग नंबर था… पर सुनने में बहोत अच्छा लगा…?   top funny jokes of the day बिना पासवर्ड लगा हुआ Wi-Fi मिल जाना भी पिछले जन्म के किसी पुण्य का ही परिणाम होता है   माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है… 1 खाना बनायेगी 1 मुझे गाना सुनायेगी 1 घर का ध्यान रखेगी 1 मुझे नहलायेगी…. इतने में माँ बोली “और 1 तुझे सुलायेगी…” बेटा बडी़ मासूमियत से बोला – “नहीं माँ मैं उनके पास नहीं सोऊँगा, मैं तो आपके पास ही सोऊंगा..” माँ की आँखों में आंसू आ गये – “जुग जुग जियो मेरा लाल…” माँ – “लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?” बेटा – “वो पापा के पास सो जाएंगी…” इस बार पापा की आँखों में आँसू थे “जुग जुग Jio मेरा लाल…”

hindi joke

Latest 😎 Daily Hindi Jokes 2025

No jokes available.