Best 1000+ Hindi Shayari 2025 – Love, Sad, Funny
Find the best Shayari for your social media posts. Whether you're looking for romantic, funny, or emotional Shayari, explore a variety of Shayari for Instagram, Facebook, and more. Perfect for sharing heartfelt words!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
love shayari
पहली मोहब्बत के लिए दिल💖 जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है
love shayari
उसकी वो जाने उसके पास वफ़ा था या न था ! तुम फ़राज़ अपनी तरफ से तो निभाते जाते !!
love shayari
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे हमेशा, पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे, बदल जाये तो बदले ये ज़माना सारा, हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।
love shayari
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है, यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
love shayari
उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब, जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया। 😀😀😀
funny shayari
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
love shayari
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं, तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं, जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले, उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
love shayari
तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ऐ धूप,इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे।
love shayari
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
love shayari
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में, झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।
love shayari
दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता, सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
love shayari
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है, तो किसी के लिए प्यार का एहसास है, हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है, क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ 👩 है।
funny shayari
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो, बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!
love shayari
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ, जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।
love shayari
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बसइतना ही काफी है ! तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं !!
love shayari
हुई जो तेरे होंठो की तलब, हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया !!
love shayari
बहुत देर से कोई हिचकी नहीं आई, भूलने वालों की खुदा खैर करे !!
love shayari
इतिहास गवाह है लड़की की विदाई के समय इतना दुख उसके बाप को भी नहीं होता, जितना दुख आस-पड़ोस के लड़को को होता है!!🤭🤭🤭😋
funny shayari
दिल के अरमान 💧 आँसुओ मे बह गये, हम गली मे थे और गली मे ही रह गये, अपनी तो किस्मत ही खराब थी की लाइट चली गई जो बात उसे कहनी थी वो उसकी मम्मी 👩 से कह गये
funny shayari
गर्लफ्रेन्ड 👸को अपनी पलकों पर बैठा लो देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो प्यार करो उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे… जानू मुझे भी फसा लो🤭🤭
funny shayari
काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता, प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता. प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना, बेवफाओं👩 पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता। 😀😀😀
funny shayari
तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,तेरा चेहरा 👩ही सिर्फ मेरी दुआओं 🤲में रहा।
love shayari
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं, कोई हँसता है तो कोई रोता है, पर सबसे सुखी वही होता है, जो शाम को दो पैग 🍷 मार के सोता है। 🤣🤣🤣
funny shayari
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
love shayari
इन्कार जैसी लज्जत इक़रार में कहाँ, बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से।
love shayari
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
love shayari
ये जो लड़कियों👩 के बाल होते हैं, लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं, खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा, तभी तो इनके होंठ लाल 👄 होते हैं।
funny shayari
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
love shayari
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से, एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
love shayari