1000+ Hindi Shayari 2025
Find the best Shayari for your social media posts. Whether you're looking for romantic, funny, or emotional Shayari, explore a variety of Shayari for Instagram, Facebook, and more. Perfect for sharing some heartfelt words!
आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा, बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा, किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं, फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।
love shayari
कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त, हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं। 😂😂😂😂
funny shayari
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये, बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।
love shayari
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से, एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
love shayari
खुशी से अपना दिल आबाद करना, हर ग़म को अपने दिल 💖 से आजाद करना, बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी, यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
love shayari
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
love shayari
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की, अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।💖
love shayari
पहली मोहब्बत के लिए दिल💖 जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है
love shayari
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे, बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।
love shayari
उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब, जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया। 😀😀😀
funny shayari
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
love shayari
मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों, करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।
love shayari
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!
love shayari
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, मेरे दिल 🧡 को अपनी यादों का पैगाम दे गई, मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे 👩 बिना, तो वो जाते-जाते "झंडूबाम" दे गई। 😀😀
funny shayari
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ, जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।
love shayari
उसकी वो जाने उसके पास वफ़ा था या न था ! तुम फ़राज़ अपनी तरफ से तो निभाते जाते !!
love shayari
इन अश्कों 💧 की आंखों से जुदाई कर देना, अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना, अगर फिर भी दिल ❤️ न लगे जाने वफ़ा, तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।
funny shayari
तुम्हारी याद मे जीने की आरजू है अभी कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो
love shayari
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो, बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!
love shayari
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है, ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है, किसी ने कहा बहुत खूबसूरत 👩 लग रही हो, मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।
funny shayari
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बसइतना ही काफी है ! तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं !!
love shayari
मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं, कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है।
love shayari
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।
love shayari
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज, इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
love shayari
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए, ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए, तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी, ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।
love shayari
यारो 👦 मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना, ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना। 😀😀😀
funny shayari
दिल ❤मेरा टूटा था, की थी उसने जुदाई, अब तो झोला उठाकर चल देता हूँ देखने जेसीबी की खुदाई😋😋🤭🤭🤭
funny shayari
इतिहास गवाह है लड़की की विदाई के समय इतना दुख उसके बाप को भी नहीं होता, जितना दुख आस-पड़ोस के लड़को को होता है!!🤭🤭🤭😋
funny shayari
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
love shayari
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है, याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
love shayari
Trending Now
No captions available.