Best 1000+ Hindi Shayari 2025 – Love, Sad, Funny
Find the best Shayari for your social media posts. Whether you're looking for romantic, funny, or emotional Shayari, explore a variety of Shayari for Instagram, Facebook, and more. Perfect for sharing heartfelt words!
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
love shayari
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
love shayari
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
love shayari
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
love shayari
यारो 👦 मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना, ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना। 😀😀😀
funny shayari
खयालों में उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी, इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज़ मत होना।
love shayari
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद ! लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !!
love shayari
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो, बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!
love shayari
ये जो लड़कियों👩 के बाल होते हैं, लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं, खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा, तभी तो इनके होंठ लाल 👄 होते हैं।
funny shayari
वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी, तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी, मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी, हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
love shayari
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।
love shayari
खुशी से अपना दिल आबाद करना, हर ग़म को अपने दिल 💖 से आजाद करना, बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी, यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
love shayari
चुपके से आकर इस दिल 💖 में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
love shayari
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए, ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए, तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी, ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।
love shayari
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों, कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।
love shayari
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
love shayari
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे
love shayari
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
love shayari
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
love shayari
मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम, जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ, हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है, ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ।
love shayari
हथेलियो पर मेहदी का जोर ना डालिये, दब के मर जाएगी लकीरे मेरे नाम की Iii
love shayari
जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी 👩 लगाती हो कसम से एम्बुलेंस 🚑 नजर आती हो वो तो घायलों को लेकर जाती है और तुम घायल कर के जाती हो.
funny shayari
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है, ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है, किसी ने कहा बहुत खूबसूरत 👩 लग रही हो, मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।
funny shayari
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो, अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो, और अगर 👦 दोस्त हो सबसे प्यारा तो, उसे चैन की नींद सोने मत दो। 😂😂😂
funny shayari
तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ऐ धूप,इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे।
love shayari
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता, दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता, हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।
love shayari
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं, तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं, जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले, उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
love shayari
मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों, करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।
love shayari
उसकी वो जाने उसके पास वफ़ा था या न था ! तुम फ़राज़ अपनी तरफ से तो निभाते जाते !!
love shayari
फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर!! आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर!! पकड़ किसी को और फरार हो जा!! पापा की पसंद का इंतजार मत कर!!😋😋😋😋😋
funny shayari