LWSQUOTES

1000+ Hindi Shayari 2025

Find the best Shayari for your social media posts. Whether you're looking for romantic, funny, or emotional Shayari, explore a variety of Shayari for Instagram, Facebook, and more. Perfect for sharing some heartfelt words!

इन्कार जैसी लज्जत इक़रार में कहाँ, बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से।

love shayari

तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई

love shayari

मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं, ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।

love shayari

किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो, ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।

love shayari

उसकी वो जाने उसके पास वफ़ा था या न था ! तुम फ़राज़ अपनी तरफ से तो निभाते जाते !!

love shayari

उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर न उठाना लोगों, जिसको शक हो वो मुझसे निबाह कर देखे।

love shayari

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए, ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए, तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी, ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।

love shayari

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

love shayari

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।

love shayari

रोक दो मेरे जनाजे को अब मुझमे जान आ रही हैं… आगे से थोड़ा राईट ले लो दारु की दूकान आ रही हैं…!!🤠🤠

funny shayari

लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है, ये मेरी समझ में तो एक जहालत है, रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए, जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।

love shayari

तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ऐ धूप,इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे।

love shayari

एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बसइतना ही काफी है ! तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं !!

love shayari

गर्लफ्रेन्ड 👸को अपनी पलकों पर बैठा लो देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो प्यार करो उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे… जानू मुझे भी फसा लो🤭🤭

funny shayari

नोटबंदी का एक ये भी असर नजर आया, वो बेवफा फिर से मेरे दर पे नजर आया। 😀😀😀

funny shayari

पहली मोहब्बत के लिए दिल💖 जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है

love shayari

हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लोटरी निकल गई, डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय! रे फूटी किस्मत, वो राखी बांध के चली गई…🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️

funny shayari

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे

love shayari

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की, अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।💖

love shayari

ये न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे, तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है, मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत, सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है।

love shayari

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

love shayari

उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब, जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया। 😀😀😀

funny shayari

रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो, अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो, आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को, आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

love shayari

चुपके से आकर इस दिल 💖 में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

love shayari

उन्होंने 👩 आज हम पर तिरछी नज़र डाली तो हम मदहोश हो गए बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है तो हम बेहोश हो गए। 😂😂😂

funny shayari

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से, मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।

love shayari

कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल 💖 के करीब

love shayari

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

love shayari

फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर!! आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर!! ​पकड़ किसी को और फरार हो जा!! ​पापा की पसंद का इंतजार मत कर!!😋😋😋😋😋

funny shayari

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

love shayari

PreviousPage 4 of 5Next