1000+ Hindi Shayari 2025

Find the best Shayari for your social media posts. Whether you're looking for romantic, funny, or emotional Shayari, explore a variety of Shayari for Instagram, Facebook, and more. Perfect for sharing some heartfelt words!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

love shayari

फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर!! आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर!! ​पकड़ किसी को और फरार हो जा!! ​पापा की पसंद का इंतजार मत कर!!😋😋😋😋😋

funny shayari

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।

love shayari

बहुत देर से कोई हिचकी नहीं आई, भूलने वालों की खुदा खैर करे !!

love shayari

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे

love shayari

जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं, चाहे बीवी 👩 हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं!!

funny shayari

हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लोटरी निकल गई, डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय! रे फूटी किस्मत, वो राखी बांध के चली गई…🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️

funny shayari

उसे बारिश मे भीगना अच्छा लगता है, ओर ‪‎मुझे सिर्फ़ बारिश मे भीगती हुयी ‪‎वो

love shayari

रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज, इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।

love shayari

इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका, आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं।

love shayari

खुशी से अपना दिल आबाद करना, हर ग़म को अपने दिल 💖 से आजाद करना, बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी, यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।

love shayari

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

love shayari

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो तेरी खुशियाँ कभी कम न हो भगवान तुझे ऐसी आइटम 👩 दे जो सनी लिओनी से कम ना हो. 😂😂😂

funny shayari

एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बसइतना ही काफी है ! तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं !!

love shayari

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से, एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

love shayari

उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर न उठाना लोगों, जिसको शक हो वो मुझसे निबाह कर देखे।

love shayari

आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है, ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है, किसी ने कहा बहुत खूबसूरत 👩 लग रही हो, मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।

funny shayari

आज तुम पे आँसुओं की बरसात 💧💧 होगी फिर वही कडकती काली रात होगी एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी. 😂😂😂

funny shayari

तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।

love shayari

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है कितनी तकलीफ लड़की 👩 पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप 👨‍👦 क्या जाने

funny shayari

संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना।

love shayari

गर्लफ्रेन्ड 👸को अपनी पलकों पर बैठा लो देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो प्यार करो उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे… जानू मुझे भी फसा लो🤭🤭

funny shayari

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

love shayari

इन्कार जैसी लज्जत इक़रार में कहाँ, बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से।

love shayari

इतिहास गवाह है लड़की की विदाई के समय इतना दुख उसके बाप को भी नहीं होता, जितना दुख आस-पड़ोस के लड़को को होता है!!🤭🤭🤭😋

funny shayari

उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे ! हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये !!

love shayari

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।

love shayari

हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं, तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं, जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले, उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।

love shayari

तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं ! आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं !!

love shayari

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे हमेशा, पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे, बदल जाये तो बदले ये ज़माना सारा, हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

love shayari

PreviousPage 4 of 5Next
Trending Unique Insta Captions 2025

No captions available.