LWSQUOTES

1000+ Hindi Shayari 2025

Find the best Shayari for your social media posts. Whether you're looking for romantic, funny, or emotional Shayari, explore a variety of Shayari for Instagram, Facebook, and more. Perfect for sharing some heartfelt words!

इन्कार जैसी लज्जत इक़रार में कहाँ, बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से।

love shayari

इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है, माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।

love shayari

दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी, किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई।

love shayari

नोटबंदी का एक ये भी असर नजर आया, वो बेवफा फिर से मेरे दर पे नजर आया। 😀😀😀

funny shayari

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे

love shayari

तुम्हारी याद मे जीने की आरजू है अभी कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो

love shayari

तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,तेरा चेहरा 👩ही सिर्फ मेरी दुआओं 🤲में रहा।

love shayari

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

love shayari

सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया, मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया।

love shayari

चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

love shayari

इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं, कोई हँसता है तो कोई रोता है, पर सबसे सुखी वही होता है, जो शाम को दो पैग 🍷 मार के सोता है। 🤣🤣🤣

funny shayari

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है कितनी तकलीफ लड़की 👩 पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप 👨‍👦 क्या जाने

funny shayari

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

love shayari

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।

love shayari

कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त, हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं। 😂😂😂😂

funny shayari

उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब, जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया। 😀😀😀

funny shayari

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

love shayari

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से, मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।

love shayari

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, मेरे दिल 🧡 को अपनी यादों का पैगाम दे गई, मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे 👩 बिना, तो वो जाते-जाते "झंडूबाम" दे गई। 😀😀

funny shayari

रोक दो मेरे जनाजे को अब मुझमे जान आ रही हैं… आगे से थोड़ा राईट ले लो दारु की दूकान आ रही हैं…!!🤠🤠

funny shayari

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी, ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी, बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

love shayari

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है, यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।

love shayari

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महेंगी पड़ी हमको, भुला दिया ये कहकर की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो !!

love shayari

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

love shayari

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

love shayari

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

love shayari

हुई जो तेरे होंठो की तलब, हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया !!

love shayari

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।

love shayari

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,एक तो मोहब्बत ❣कर ली,दुसरी तुमसे कर ली,तीसरी बेपनाह कर ली

love shayari

आज तुम पे आँसुओं की बरसात 💧💧 होगी फिर वही कडकती काली रात होगी एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी. 😂😂😂

funny shayari

PreviousPage 4 of 5Next