Best Jokes Of Latest 2025 In Hindi || hindi jokes || चुटकुले

Category: jokes in hindi

best jokes of 2025 in hindi

संता अपने दोस्त को समझा रहा था…

जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं…

जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं…

और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं!!!

एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया

लड़की के पिता : क्या करते हो बेटा

लड़का : I Am The Director Of Goat Research And Development Institute

लड़की के पिता : बहुत बड़े अफसर लगते हो बेटवा

तनिक हिंदी में बताओ ना

लड़का : हम बकरियाँ चरावत हैं

ससुर को अटैक आ गया

पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।

पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….

नागिन बोली:

कमीने!

चरण स्पर्श करने आई हूँ।

गुरु हैं हमारी।

एक लड़की की आंख का ऑपरेशन चल रहा था।

लड़की : डॉक्टर प्लीज मेरे बॉयफ्रेंड को अंदर बुला लीजिए।

डॉक्टर : विश्वास करो मैं बहुत शरीफ आदमी हूं।

लड़की : लेकिन आपकी नर्स बाहर अकेली है और वह बहुत बड़ा कमीना है।

आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के

बाप हमें क्यूँ नहीं मिलते

जो हमेशा बोलते थे..

“ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से”

संता: – कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?

पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!

संता – क्यूं खोलू?

पुलिस – कुछ बात करनी हैं!!

संता : तुम लोग कितने हो…

पुलिस: – हम 3 हैं…!!

संता: – तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है!!

लडकियाँ 97% लाने पर भी :

3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता

उसका ?

.

लड़के 38% लाने पर :

.

कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था,

भाई…!!

funny best jokes in hindi

छोरो – तू Whatsapp पर है क्या ?

छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ ।

छोरो- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ?

छोरी- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ ।

छोरो- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ?

छोरी- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ…

छोरो- मेरी माँ…. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ?

छोरी- तू चला लेना… मैं पूछे बैठ जाऊँगी…

संता परिवार के साथ कार में जा रहा था,

ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हैं ,

आपको मिलता है 500 Rs का इनाम,

अब आप इन पैसों का क्या करेंगे ,

संता -जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊँगा,

इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा ,

संता की माँ – इसकी बातों पे ध्यान मत दो ये शराब पीकर ,

कुछ भी बकता रहता है ,

इंस्पेक्टर की हालत ख़राब ,

संता का बाप – मुझे पता था ,

चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे ,

इंस्पेक्टर बेहोश

किसने कहा कि फॉग चल रहा है…

.

.

.

हमारे यहां तो ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’

का खौफ चल रहा है।

दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं…

टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं

न जाने बैंक को कब अक्ल आएगी…

एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया,

सब लोग भागे आए और पूछने लगे के क्या हुआ?

शराबी : “पता नही भाई … मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूँ।

पत्नी अपने पति से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे

और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ?

पति ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था |

एक पत्नी? के सुविचार:

काश तुम अदरक होते…

कसम से, जी भर के कूटती !!

“एक लड़की डॉक्टर से : मेरी उम्र 20 साल है और मेरी स्किन

बहुत सॉफ्ट और सेंसिटिव है.. मेरा रंग भी बहुत गोरा है.

मैं रात को क्या लगा कर सोया करूँ.”

.

.

.

.

.

.

डॉक्टर : कुण्डी

पप्पू अपनी बीवी की साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था,

तभी एक गाड़ी आई, जिस पर लिखा था, “बॉम्बे मेल”,

पप्पू भाग कर ट्रेन में चढ़ गया और अपनी बीवी को बोला,

जब बॉम्बे फीमेल आएगी, तुम उसमें आ जाना।

बेटा – पापा ये सांढू-सांढू कौन होते हैं,

पापा – बेटे जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं,

तो वह आपस में सांढू-सांढू कहलाते हैं।

घण्टू ने कॉलेज की एक लड़की को, “आई लव यू” बोल दिया,

लड़की हैरान हो गयी,

और फिर बोला, अब तुम भी मुझे बोलो,

लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूँ,

घण्टू – सर को मत बोलना पगली, वो तो शादी-शुदा है।

एक लड़की तेजी से स्कूटी पे जा रही थी

जैसे ही रेड लाइट क्रास की,

पुलिसवाला – मैडम गाड़ी साइड लगाओ

लड़की – पहली बार है माफ़ कर दो ना

पुलिसवाला – आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या ?

लड़की –

.

.

.

.

लाइट तो दिखी थी

लेकिन तू कहीं नहीं दिखा जाने कहाँ छिपा था

टीचर- टिटू बताओ..

अकबर ने कब तक शासन किया था ?

टिटू- सर जी..

पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।

hindi best jokes of 2025

संता पाजी की नयी नयी शादी हुई,

नई नवेली दुल्हन रात को संता से शिकायत करती है

प्रीतो – सुनो जी, इस खिड़की? पे परदे लगवा दो

संता – क्यों ?

प्रीतो – वो पड़ोसी? मुझे बार बार देखने करता रहता है

संता – तो एक बार ठीक से देख लेने दो

खुद ही परदा लगवा लेगा

सरदार की माँ?की तबीयत खराब हुई

Hospital ले गये

Dr ने कहा

2 Test होंगे

सरदार जोर-जोर से रोने लगा

हे भगवान अब क्या होगा!!

मेरी माँ तो

अनपढ़ है

पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?

पति ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.

पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?

पति : कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था

पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको

पति ( अब पूरी तरह घबरा गया) : सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया

पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से Note कर रही हूँ घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता

पति : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?

पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर..

Boy : सुनो जरा…!

Girl : चुप रहो खाते टाईम बात नहीं करते…

(खाने के बाद)?

Girl : अब बोलो…

Boy : तेरी Plate में Cockroach था…

“ले… अब बन मेडम”?

शादी से पहले तो इश्क रहता है और शादी के बाद…

‘इ’ निकल जाता है और

सिर्फ शक बाकी रह जाता है।

मोटू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए?

पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में

मोटू – क्यों भाई?

रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?

पतलू –

अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,

वो दुकानदार लड़की का भाई निकला

पत्नी : हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है, जैसे तुम्हारे पीछे मैं हूं।

पति : जब एक औरत से इतनी सफलता है तो सोच रहा हूं दो तीन और रख लूं।

Hight of Positive Attitude

लड़का- आई लव यू…

लड़की- Ha ha ha ha !

.

लड़का (अपने दोस्त से) -देखा भाई… !

वो 4 बार ‘हां’ बोली…!

पप्पू साइकिल से जा रहा था।

अचानक एक लड़की से भिड़ गया।

लड़की – घंटी नहीं मार सकता था बे…

.

पप्पू – अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी…

अब क्या घंटी अलग से मारूं…

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?

लड़का – जी वो,

कल मेरे घर में पूजा थी

टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?

लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी

टीचर बेहोश

पत्नी पति से – पूजा किया कीजिए बड़ी बलाएं टल जाती हैं,

पति – तेरे बाप ने भी बहुत की होंगी तभी तो उसकी इतनी बड़ी बला टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई …

अध्यापक: बच्चो … कौन मुझे कोई ऐसा वाक्य बना कर बताएगा जिसने हिंदी, उर्दू, पंजाबी तथा अंग्रेजी का उपयोग हो.

गोलू: मास्टर जी मै.

अध्यापक: शाबाश गोलू. बताओ क्या वाक्य बनाया है.

गोलू: सर … इश्क दी गली विच NO-ENTRY.

भिखारी ने आवाज़ लगाई –

साहब जी रोटी मिलेगी…?

अंदर से आवाज आई –

“बीवी घर पर नहीं है”

भिखारी – चुम्मा नहीं माँगा कमीने,

रोटी तो तू भी दे सकता है साले!

टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चो...

मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर...

उसे उठा कर स्टाफ रूम में रख देंगे...

इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई...!!!

अरे !!!!

सरकार ने गुटख़ा के दाम बढ़ा दिए हैं।

अब का कीजिएगा?

.

.

.

.

अरे बाबू करना का है..

आधा घंटा देर से थूकेंगे…

और का…

भिखारी क्या बात है साहब?

पहले आप मुझे 100 रुपए देते थे बाद में 50 और अब बस 25 रूपये ही देते हैं

साहब : पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा हो गया है।

भिखारी :- वाह साहब वाह!

बहुत अच्छे, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐस करा रहा है

whatsapp best jokes in hindi

दोस्त – तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला,

पठान – साले तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला।

दोस्त – चांदी की थी क्या?

पठान – नहीं साइकिल की।

बेटा – पापा ये सांढू-सांढू कौन होते हैं,

पापा – बेटे जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं,

तो वह आपस में सांढू-सांढू कहलाते हैं।

चिंटू- उसने इतना कह कर कॉल काट दी कि कोई आ गया है...

मैं पागल आज तक न समझा वह कमरे की बात कर रही थी या जिंदगी की...!!!

बालक अपने पड़ोस में जाता है

और दरवाजे की घंटी बजाता है,

महिला दरवाजा खोलती है।

महिला- बेटा क्या हुआ ?

बालक – आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।

महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है) –

“अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?

बालक – “कहा है कि…

अगर वो डायन न दे तो

सामने वाली चुड़ैल से ले आना

पति बाल कटवाकर घर लौटा

और पत्नी से बोला, “देखो मैं तुमसे 10

साल छोटा लगता हूं या नहीं?” हाजिर

जवाब पत्नी बोली, “मुंडन करवा

ले ऐसा लगेगा अभी-अभी पैदा हुआ है।”

गाड़ी मांग कर ले जाने वाले Petrol डलवाये या न डलवाये लेकिन….

ज्ञान जरूर दे कर जायेंगे

.

.

.

“भाई…! गाड़ी सर्विस मांग रही हैं…

corona best jokes in hindi 2025

मोंटू- एक मित्र ने Quarantine का अर्थ समझाया...

जैसे..

डॉक्टर की डॉक्टराईन, ठाकुर की ठकुराईन..

पंडित की पंडिताइन होती है वैसे ही...

कोरोना की कोरोनटाइ...

लगता है कोरोना ने भारत को अपनी ननिहाल समझ लिया है...

जब देखो गर्मी की छुट्टियां मनाने यहां चला आता है...!!!

समय-समय की बात है...

पहले घर पर पड़े रहने वालों को निकम्मा कहा जाता था...

और आज समझदार कहा जाता है...!!!

बॉस - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है...?

लड़का - हां...

बॉस - कुछ बोल के दिखाओ...

लड़का - डूगना लागान डेना पडेगा बुवन...!

बॉस (गुस्से में)- चल निकल

शादी में नाराज फूफा मैरिज होम के बाहर बैठे थे...

किसी ने पूछ लिया: बाहर क्यो बैठे हो फूफा जी?

फूफा जी: यहां बैठकर मेहमान गिन रहा हूं. जैसे ही 50

के ऊपर हो जाएंगे वैसे ही पुलिस को फोन करुंगा...

ना खाऊंगा ना खाने दूंगा...